मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश में विद्यार्थियों के लिए मैजिक शो आयोजित
1 min read●स्कूल में आयोजित शो में बच्चों को जादू दिखाते वर्ल्ड फेमस कलाकार बैलफ़ॉर जिरार्ड
ऋषिकेश।मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश में कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया। इसमें वर्ल्ड फेमस मैजिशियन बेलफॉर जिरार्ड ने बच्चों को मैजिक दिखाया और इसकी बारीकियां भी बताईं। अंत में कलाकार की ओर से पपेट शो भी प्रस्तुत किया गया।
आयोजित कार्यक्रम रोटरी क्लब ऋषिकेश के द्वारा कराया गया कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ऋषिकेश आयुर्वेद संघ के डॉक्टर डीके श्रीवास्तव द्वारा किया गया।इस रोमांचक खेल में छात्र-छात्राओं ने भी जादू की गतिविधियों में प्रतिभाग किया।और इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझने का प्रयास किया।
जादूगर का प्रयास रहा कि विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को सामाजिक दर्शन से अवगत कराए।जिसमें स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी बच्चों के साथ इस मैजिक शो में भाग लिया।मैजिक शो में सुप्रसिद्ध जादूगर ने अपनी जदूगरी के कारनामों से सभी का मन मोह लिया।
मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश की प्रधानाचार्या सुश्री नंदनी उनियाल ने आयोजित मैजिक शो में जादू के बारे में बताया जादू का मतलब होता है एक प्रकार का अदृश्य शक्ति जिसे कोई भी व्यक्ति देख नहीं सकता है। आसान शब्दों में कहें तो जादू का मतलब होता है कि ऐसी चीज जो इंसान की आंख को धोखा देकर की जाती है।
मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने बताया स्कूल में बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराने में ऐसे मैजिक शो का आयोजन सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक होता है।
आयोजित कार्यक्रम में मौके पर रोटरी क्लब ऋषिकेश के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सचिव विशाल तायल ट्रेजर प्रतीक,आईएमए ऋषिकेश के अध्यक्ष डॉ0 हरिओम प्रसाद,कार्यक्रम
आयोजनकर्ता ऋषिकेश के आयुर्वेदाचार्य डॉ0 डीके श्रीवास्तव,मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश की प्रधानाचार्या सुश्री नंदनी उनियाल,और स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओ साथ सभी बच्चों की उपस्थिति रही।