February 18, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

ओ.आई.एम.टी. के कम्प्यूटर सांइस विभाग द्वारा नवआगन्तुकों छात्रों को फ्रैशर पार्टी आयोजित

1 min read

●संस्थान निदेशक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

●संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल ने दी सभी छात्र छात्राओं को संस्थान चुनने की बधाई

●मिस्टर फ्रेशर आयुश थपलियाल,एवं मिस फ्रैशर दिव्या बनी

ऋषिकेश।दिनांक 19 नवम्बर 2022 को ओमकारानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी के कम्प्यूटर सांइस विभाग ने दी नवआगन्तुकों छात्रों को फ्रैशर पार्टी।ओमकारानन्द इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलाॅजी के कम्प्यूटर सांइस विभाग में बीसीए एवं बीएससी आईटी द्वितीय वर्ष ने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को दी फ्रैशर पार्टी।

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल,कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल रनाकोटी,ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। संस्थान के निदेशक डाॅ विकास गैरोला ने नवआगन्तुक छात्र-छात्राओं का स्वागत किया और छात्रों को शिक्षण व्यवसाय के महत्व से अवगत करवाया और संस्थान की कार्य शैली एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया गया।

संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल ने सभी छात्र छात्राओं को संस्थान चुनने की बधाई दी और कहा कि आप अपना भविष्य आईटी क्षेत्र में संवारोगे एवं संस्थान का नाम उॅचा करेंगे,साथ ही कहा कि बीसीए एवं बीएससी आईटी केे छात्र हमारे संस्थान से अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनीयों में अच्छे पैकेज पर जाते हैं लगभग 50-60 छात्र हर साल अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनीयों में अपनी सेवायें देते हैं।

कम्प्यूटर सांइस विभाग के विभागाध्यक्ष अनिल रणाकोटी ने सभी छात्रों को फ्रैशर पार्टी के लिए बधाई दी और कहा कि संस्थान के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के साथ ही साथ नई तकनीकी शिक्षा से भी अवगत कराया जायेगा और सैद्धान्तिक पाठ्यक्रम के साथ ही साथ प्रयोगात्मक शिक्षा पर भी जोर दिया जायेगा।

इसके बाद छात्रों द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य, समूह नृत्य, की प्रस्तुतियां दी गयी। कम्प्यूटर सांइस विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने भी अपने जूनियरों को रंगारंग कार्यक्रमों से मोहित किया जिसमें सभी ने अपनी डांस प्रस्तुतियां दी।

इसी क्रम में मिस्टर फ्रेशर आयुश थपलियाल, एवं मिस फ्रैशर दिव्या रहीं, मिस्टर स्पार्कल उदित एवं मिस स्पार्कल दृष्टी चुनी गयी एवं मिस्टर इन्टरटेनर आसु रावत व मिस इन्टरटेनर तमन्ना गौड़ चुनी गयी। सभी विजेता छात्र छात्राओं को संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल ने पुष्पगुच्द देकर सम्मानित किया एवं बधाई दी। कार्यक्रम का समापन सभी छात्र छात्राओं नें जैम सेशन कर के किया। इस अवसर पर किरन पंवार, कविता, निरजा, सनिल रावत, शिवानी भाटिया,योगेश लखेडा,विजयकान्त ममगाई, नवीन द्विवेदी, अभिषेक,अजीत,मुकेश शर्मा,अमित बडोनी आदि रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे