October 16, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय ध्यानी के राजकीय इंटर कालेज तिमली में स्थानांतरण होने पर दी भावभीनी विदाई


ऋषिकेश।राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आज भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता डॉ. संजय ध्यानी के राजकीय इंटर कालेज तिमली में स्थानांतरण होने पर उनको भावभीनी विदाई दी गई।

विदाई समारोह में बोलते हुए प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज मणि ने कहा कि डॉ. संजय ध्यानी निर्मल हृदय मधुभाषी एवम् मिलन सार बहुआयामी प्रतिभा के धनी व्यक्ति है इनके बिछड़ने का मलाल तो हमेशा रहेगा परन्तु उनके स्थान पर आए नरेश रावत आने से शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा।यह तो राजकाज की व्यवस्था है कोई आता है कोई जाता है।

आज ही उनके स्थान पर आए नरेश रावत जी ने भी कार्यभार ग्रहण किया।इस अवसर पर विधालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज मणि, श्याम सुन्दर रयाल, सी डी डंगवाल, सुशील रावत, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती रेखा बिष्ट, ललित मोहन जोशी विजय पाल सिंह शीला राणा मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती इन्दु नेगी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ,ललित चौहान, बलबीर सिंह रावत,श्रीमती सुनीता पंवार, मोहम्मद मुद्दसिर ,हरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे