December 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

उपकार एजुकेशन ट्रस्ट व एमआइटी संस्थान के बीच मैत्री मैच आयोजित

1 min read

●उपकार 11 एमआईटी 11 के बीच क्रिकेट मैच खेला गया

●जबरदस्त उत्साह के साथ एमआइटी संस्थान के शिक्षकों ने खेला क्रिकेट मैच

ऋषिकेश।एमआइटी संस्थान व उपकार एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वधान में प्रारंभ हुए RSPL ” ऋषिकेश स्कूल प्रीमियर लीग” क्रिकेट टूर्नामेंट के समपन्न के 7वे दिन एमआइटी 11 और उपकार 11 के बीच एक मैत्री मैच खेला गया।

मैत्री मैच की शुरुआत एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल द्वारा उद्घाटन करने के उपरांत हुई। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गई।जिसमें एमआइटी 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए उपकार 11 की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट खो कर 153 रन का विशाल लक्ष्य विपशी टीम के सामने रखा।

जिसमें ओपनर के रूप में आकाश ने नाबाद 56 रन बनाए व दूसरे बल्लेबाज प्रकान्त कुमार ने 21 बोलो पर 43 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी कर रही एमआइटी 11 की ओर से गोल्डी ने अंकित ने 3 ओवर में 35 दे कर 3 विकेट झटके। वहीं दूसरी पारी में 154 रन का पीछा करने उतरी एमआइटी 11 की टीम 10 ओवर में 110 रनों पर आल आउट हो गयी। मैच में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उपकार 11 के खिलाड़ी आकाश को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मैच समाप्ति के बाद संस्थान की ओर से खेल आयोजन प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय तोमर व उपकार एजुकेशन के निदेशक उपकार सिंह ने समूहिक रूप से पुरुस्कार वितरण कर किया। उपकार एजुकेशन के निदेशक उपकार सिंह ने एमआइटी संस्थान व खेल प्रबन्ध समिति का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।

आयोजक मंडल में प्रकान्त कुमार,डॉक्टर एल एम जोशी,उपकार सिंह,अजय तोमर,दीपक गुप्ता, अखिलेश बिजल्वाण, प्रदीप शर्मा,मनोज गुप्ता,दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। मीडिया समन्वयक के रूप में देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *