विश्व एड्स दिवस तथा तम्बाकू उन्मूलन दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ और रोटरी क्लब ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित
ऋषिकेश।राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखण्ड में आज़ विश्व एड्स दिवस तथा तम्बाकू उन्मूलन दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ और रोटरी क्लब ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. डी. के. श्रीवास्तव आर्युवेदाचार्य ने अपना व्याखान दिया।
अपने संबोधन में श्रीवास्तव ने कहा कि आज देश गम्भीर बीमारियों के शिकंजे में जकड़ता जा रहा है इसका मूल कारण हमारे खान पान में आ रहे बदलाव तथा पर्यावरण का अत्याधिक दोहन करने से हमारे शरीर में अनेकों ऐसी बीमारियां उत्पन्न हो रही जिनका उपचार भी संभव नहीं हो पा रहा है। जैसे आज हम विश्व एड्स दिवस मना रहे क्योंकि इसकी रोकथाम हेतु मेडिकल साइंस अभी तक कामयाब नही हो सकी है।
साथ ही श्वास से होने वाली गंभीर बीमारियां स्मोक तथा डस्ट पार्टिकल से उत्पन्न होती है यह भी जानलेवा साबित हो रही है। करोना काल में आपने देखा कि सम्पूर्ण विश्व कृत्रिम श्वास पर आश्रित हो गया था ।
उन्होंने कहा कि यदि हमें स्वस्थ रहना है तो पर्यावरण का संरक्षण करना अनिवार्य होगा।वरना हम आने पीढ़ी को हम मुंह दिखाने लायक नहीं रह सकेंगे।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के राजीव गर्ग, यामिनी कौशल,रेखा गर्ग,विधालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सूरज मणि, सी. डी. डंगवाल, सुशील रावत, श्रीमती ज्योति किरण लोहनी, श्रीमती रेखा बिष्ट, शीला राणा,मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता,श्रीमती सरोज लोचन, श्रीमती इन्दु नेगी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ,ललित चौहान, बलबीर सिंह रावत,श्रीमती सुनीता पंवार, मोहम्मद मुद्दसिर ,हरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।