ज्योति विशेष स्कूल में धूमधाम से मनाया निशक्तता दिवस
1 min read●महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द महाराज ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
ऋषिकेश दिनांक 3 दिसंबर 2022 को ज्योति विशेष स्कूल में निशक्तता दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द महाराज के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में ज्योति विशेष स्कूल के बच्चों के द्वारा रस्साकशी,बोरा रेस, बैलून रेस व सहायक रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए हमें दया नहीं सहयोग की भावना रखनी चाहिए और इन विशेष बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़कर जीवन जीने का पूरा अधिकार है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर नगर निगम ऋषिकेश अनीता ममगाई जी ने कहा कि सभी विशेष बच्चों ने निशक्तता दिवस पर बहुत अच्छे-अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन किया जिन कार्यक्रमों को करना आम बच्चे के लिए भी इतना आसान नहीं है।
प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया ने कहा कि इन खेलों को निशक्तता दिवस और मनोरंजन के लिए करवाया जाता है इसमें प्रतिस्पर्धा नहीं कराई जाती हैं।इस अवसर पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेंद्र जीत बिंद्रा, ज्योति विशेष स्कूल के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा जी,वरुण शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा,प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया, शशि राणा,मेजर गोविंद सिंह रावत,बंशीधर पोखरियाल डीबीपीएस रावत, पूर्व प्रधानाचार्य आईडी जोशी, डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, वीरेन्द्र शर्मा,विमला रावत, अनिल भट्ट ,कुलदीप बिष्ट ,मंजू राजपूत, स्वेता, सावित्री क्षेत्री, विजया गोदियाल,नीतू शर्मा,प्रवीण रावत,रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।