महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला
ऋषिकेश। रेलवे रोड स्थित महानगर कॉन्ग्रेस कमेटी के कार्यालय में महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय रावत की अगुवाई में कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा सरकार का पुतला दहन किया।
सुधीर राय ने कहा कि भाजपा सरकार के वरिष्ठ मंत्री ने जिस प्रकार अंकिता मामले में पूरे विधानसभा सदन को गुमराह करने का कार्य किया है इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की मंशा कतई दोषियों को सजा दिलवाने की नही बल्कि सुनियोजित तरीके से मामले को रफा दफा करने की है।
उत्तराखण्ड के इतने संजीदा मामले को कितने आसान रूप में लिया जा रहा है एसआईटी से जांच करा कर मामले को हल्का बनाया जा रहा है।हम सरकारी जांच से संतुष्ट नहीं हैं हम चाहते है की तुरंत अंकिता भंडारी मामले की जांच सीबीआई को सौप देनी चाहिए।
सुधीर राय ने यह भी कहा की युवा न्याय संघर्ष समिति ऋषिकेश के साथियों द्वारा लगातार 50 दिन से अधिक धरना एवं 15 दिन से अधिक आमरण अनशन किया जा रहा है लेकिन अब तक सरकार के कानो में जूं तक नहीं रेंगी है,अपनी मांगों को लेकर मजबूरी में आज सीएम आवास कुछ करना पड़ा परंतु पुलिस द्वारा उन पर डंडे बरसाए गए।
जिस की हम घोर निन्दा करते है यदि सरकार अब भी नही चेती तो हम मुखर होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।कार्यक्रम में उपस्थिति निम्न प्रकार रही।प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा,पार्षद दल के नेता मनीष शर्मा,पार्षद भगवान सिंह पवार,अरविंद जैन, प्रदीप जैन,सावित्री देवी,जयपाल बिट्टू, अशोक शर्मा,राजेन्द्र कोठरी,हरी सिंह नेगी , जतिन जाटव,मनीष जाटव, मुकेश वत्स,प्रवीण जाटव,उत्तम दास,एवं मीडिया प्रभारी इमरान सैफी उपास्थित थे।