एमआईटी संस्थान में वित्तीय शिक्षा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
1 min readऋषिकेश।एमआइटी संस्थान में दो दिवसीय सम्मेलन,आर्थिक दृष्टिकोण के सभी पहलुओं में सरकारी नियामक विभागों के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया। कार्यक्रम की शुरुआत nism के रिसोर्स पर्सन डॉ0 संजय अग्रवाल के शुरुआती टिप्पणियों के साथ व कार्यक्रम प्रमुख प्रतीक मोहन द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती देवी की मूर्ति के सम्मुख दीप जलाकर की गई।
सभागार में उपस्थित सभी बच्चों को वित्तीय सुझाव के पंपलेट बांटे गए ओर उच्च गुणवत्ता वाले सत्र और शानदार पैनल चर्चा प्रस्तुत की गई।
एमआइटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने वित्तीय शिक्षा पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला में बच्चों से अपेक्षा की निवेश सलाहकार कार्य समय के साथ विकसित होना चाहिए और अधिक ग्राहकों को कुशलता से पूरा करने के लिए तकनीकी विकास का उपयोग किया जाना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर डॉ0 एल एम जोशी वाणिज्य विभाग के विभागाअध्यक्ष रहे।कार्यक्रम की संचालन कर्ता डॉ0 माधुरी कोशिश लिली रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतीक मोहन,संस्थान के सभी शिक्षक और बच्चे उत्साह पूर्वक कार्यशाला में मौजूद रहे।