Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में धूमधाम से मनाया वीर बाल दिवस एवं 17वा वार्षिकोत्सव


ऋषिकेश।निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में वीर बाल दिवस एवं 17वा वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया।निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी में निर्मल आश्रम के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं विद्यालय के संरक्षक संत जोध सिंह जी महाराज के सानिध्य मैं एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर मीनू सिंह डायरेक्टर एम्स ऋषिकेश जी की गरिमामय उपस्थिति के साथ विद्यालय में वीर बाल दिवस एवं 17 वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।

दीप प्रज्वलित के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता शर्मा जी द्वारा किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत वीरांगना झांसी की रानी की नृत्य नाटिका द्वारा हिंदी ड्रामा सेव गर्ल्स चाइल्ड बहुत ही मंच पर से रहा। प्रथम पूज्य देव श्री गणेश जी का जन्मोत्सव एवं उसका नृत्य के माध्यम से उत्सव मनाया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट स्थान पाने पर मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ज्ञानदीप का विमोचन किया गया ।महंत बाबा राम सिंह  महाराज के आगमन पर उनके स्वागत के पश्चात शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया गया।कक्षा 12 की छात्रा जसप्रीत कौर ने वीर बाल दिवस के ऐतिहासिक महत्व को अपने अमूल्य शब्दों द्वारा जानकारी दी।

धार्मिक एवं पौराणिक ग्रंथ रामायण के लव कुश भाग को बहुत ही सुंदर तरीके से मंचन किया गया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डाग एवम प्रशासनिक अधिकारी  विनोद बिजलवान को निर्मल संता में 25 साल पूरे होने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अध्यापिका श्रीमती अमृतपाल डंग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने संस्था एवं उसके कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को महाराज जी द्वारा सिरोपा एवं उपहार प्रदान किया गया।राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

इस शुभ अवसर पर मुरादाबाद से महंत गुरविंदर सिंह, उत्तरकाशी से संत बलबीर सिंह, विद्यालय चेयरमैन एस एन सूरी दिल्ली से सरदार हरिंदर सिंह गुलाटी,पानीपत से गोविंद कालरा,करनाल से के एल डांग राजेश गुप्ता,देहरादून से के के जुनेजा,मुंबई से हितेश जगासिया,ऋषिकेश से चंद्र भूषण जैन,सरदार मंजीत सिंह,सरदार अमरजीत सिंह,संस्था से अजय शर्मा,बाबू आत्म प्रकाश,सरदार गुरजिंदर सिंह दिनेश शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, कुलदीप रावत,प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल आदि उपस्थित थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *