मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीमती शारदा स्वरूप को पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मान
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट के अनुसार>
हरिद्वार 26 दिसम्बर 2022 अनुसूचित जाति उत्तराखंड शासन देहरादून आयोग के सदस्य श्यामल कुमार एवं श्री गुरु रविदास लीला मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार के अध्यक्ष श्यामल प्रधान और उनकी धर्मपत्नी पूर्व पार्षद श्रीमती लक्ष्मी देवी द्वारा बी एच ई एल रानीपुर हरिद्वार की महा प्रबन्धक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. श्रीमती शारदा स्वरूप का पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया। डा.शारदा स्वरूप के चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है।
अपने मृदुल स्वभाव व सेवा के प्रति समर्पण के कारण डा.शारदा स्वरूप का एक विशिष्ट स्थान है। जो सदैव सेवा के लिये तत्पर रहती है। इस अवसर पर गुरु रविदास लीला समिति के महामन्त्री योगेन्द्र पाल रवि,कोषाध्यक्ष राजन कुमार,पूर्व कोषाध्यक्ष रवि प्रकाश,जन्मोत्सव समिति के पूर्व संयोजक विजय पाल सिंह, प्रधानाचार्य किरण पाल,टेक चंद विनोद कुमार,राकेश बेदी,मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा राजेंद्र पटेल,राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।