December 11, 2024

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने ली ‘‘अपणू स्कूल अपणू प्रमाण‘‘ एक नवीन प्रयास के तहत बैठक

1 min read

टिहरी/दिनांक 26 दिसम्बर, 2022मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मनीष कुमार ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी में ‘‘अपणू स्कूल अपणू प्रमाण‘‘ एक नवीन प्रयास के तहत बैठक लेते हुए जनपद के समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि जनपद के सभी स्कूलों में 10वीं 11वीं एवं 12वीं के सभी बच्चों के आय, जाति, स्थायी निवास एवं पर्वतीय प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य मिशन मोड में किया जाना है, इसके लिए रोस्टर बनाकर आज ही उपलब्ध करायें।

उन्होंने कहा कि ‘‘अपणू स्कूल अपणू प्रमाण‘‘ एक नवीन प्रयास के तहत जनपद में बेहत्तर कार्य किया गया। इसके तहत स्कूलों में ही बच्चों को आय, जाति, स्थायी निवास एवं पर्वतीय प्रमाण पत्र निर्गत किये गये, जिसकी प्रंशसा मुख्यमंत्री द्वारा आईएस वीक में की गई और इसका अनुकरण अब अन्य जनपद भी कर रहे हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक छात्रसंख्या वाले स्कूलों की रिपोर्ट एसडीएम को उपलब्ध करायें, इसमें सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों को भी लेना सुनिश्चित करें। खण्ड विकास अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। एसडीएम को निर्देशित किया गया कि स्कूलों में प्रतिदिन कैम्प लगाकर प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

कहा कि शासन-प्रशासन स्तर से इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि एक जनवरी से 14 जनवरी, 2023 तक बच्चों का शरदकालीन अवकाश होगा। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दो रोस्टर तैयार कर लें, एक 31 दिसम्बर, 2022 तक का तथा एक 14 जनवरी, 2023 के बाद का।

बैठक एडीएम रामजी शरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल उपस्थित रहे, जबकि एसडीएम धनोल्टी लक्ष्मीराज चौहान, घनसाली के.एन. गोस्वामी, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, तहसीलदार कीर्तिनगर सुनील राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

 

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *