सुप्रसिद्ध एमआइटी संस्थान में दर्शकों ने उठाया क्रिकेट मैच का लुत्फ
●एमआईटी संस्थान में आइक्यूएसी के तत्वाधान में हो रही खेल प्रतियोगिता
ऋषिकेश।27 दिसम्बर 2022 को सुप्रसिद्ध एमआइटी संस्थान में आइक्यूएसी के तत्वाधान में हो रही खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन की शुरुआत से प्रतिभागियों को संस्थान के स्पोर्ट्स ऑफिसर द्वारा योगाभ्यास और दौड़ कराई गई।तत्पश्चात निर्धारित समय पर एम.आई. एस. एल. ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के प्रभारी अजय तोमर ने टॉस द्वारा खेल को प्रारंभ किया।
आज के क्रिकेट मैच की शुरुआत बीकॉम डिपार्टमेंट की बालिका ओर आईटी डिपार्टमेंट की बालिका टीम द्वारा हुई। जिसमें बीकॉम की टीम ने 30 रन बनाकर सिमट गई और आईटी की टीम ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन बना डाले आईटी विभाग की टीम ने 8 विकेट से मैच जीता।
जिसमें बीसीए फर्स्ट ईयर की मीना ने सर्वाधिक 15 रन बनाकर आईटी विभाग को जीत दिलाई। उसके बाद कबड्डी का पहला मैच फार्मेसी और बीकॉम फर्स्ट ईयर के बीच खेला गया जिसमें फार्मेसी की टीम ने 34 पॉइंट और बीकॉम फर्स्ट ईयर को 59 पॉइंट मिले बीकॉम फर्स्ट ईयर की टीम कबड्डी का मैच जीती।
तीसरा मैच एजुकेशन विभाग और एम आई एस एल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के बीच हुआ जिसमें एजुकेशन विभाग की टीम 141 रनों पर सिमट गई इसमें पंकज ने 78 रन बनाए। वही एम आई एस एल ऑर्गेनाइजिंग कमेटी ने 145 रन बनाकर जीत हासिल की इसमें सर्वाधिक 68 रन रितेश जोशी ने बनाए।
मौके पर एम.आई. एस.एल. ऑर्गनाइजेशन कमिटी के प्रभारी अजय तोमर,कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 एलएम जोशी,प्रदीप पोखरियाल, कामेश यादव, अखिलेश बिजल्वाण,सुबोध थपलियाल,दर्शनलाल पैन्यूली,संदेश भंडारी,सौरभ भट्ट, कुलदीप, मुकेश कुड़ियाल, कमलेश भट्ट,राहुल,राजेश चौधरी,डॉ0 रितेश जोशी,सुदीप सारस्वत,देवेंद्र कुमार,उपेन्द्र नौटियाल रहे।