श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी ) की पहल
1 min read• बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार के निर्देशन में मंदिर समिति विश्राम गृह धर्मशालाओं का निरीक्षण शुरू।
• यात्राकाल से पहले विश्राम गृहों को सुविधा संपन्न बनाया जायेगा।
श्रीनगर (गढ़वाल); 27 दिसंबर।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति नेविश्राम गृह एवं धर्मशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरस्त करना शुरू कर दिया है प्रथम चरण में मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार के निर्दशन में मंदिर समिति निरीक्षण दल ने कार्य शुरू कर दिया गया गया है।इसी के तहत आज श्रीनगर गढ़वाल स्थित धर्मशाला विश्रामगृह का निरीक्षण किया विद्युत, पेयजल,स्वच्छता, तीर्थयात्रियों को उपलब्ध सेवा कार्यों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्दैश दिये।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व ऋषिकेश, देवप्रयाग, पौड़ी विश्राम गृह का निरीक्षण किया आज ही निरीक्षण दल श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर डिम्मर पहुंचा।भगवान लक्ष्मीनारायण जी के दर्शन किये।अगले चरण में गुप्तकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, जोशीमठ धर्मशालाओं का निरीक्षण प्रस्तावित है।
आज निरीक्षण दल में मंदिर समिति सदस्य कृपाराम सेमवाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, सहायक अभियंता गिरीश देवली आदि मौजूद रहे।