संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी ने धूमधाम से मनाया वार्षिक उत्सव समारोह
1 min readऋषिकेश।28 दिसम्बर 2022विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान इस आयोजन में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे उत्तराखंड की नहीं बल्कि पूरे भारत की तस्वीर सजीव रूप से प्रस्तुत कर दी। मालवीय नगर स्तिथ माँ दुर्गा मंदिर के हॉल में संत मदर टेरेसा चिल्ड्रन एकेडमी के वार्षिक उत्सव समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने किया।
विशिष्ट अतिथियों में मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव बॉलीवुड एक्टर प्रेम उनियाल मास्टर सिद्धांत शर्मा लोक गायक धूम सिंह रावत उत्तराखंड फिल्म अभिनेत्री शिवानी भंडारी सुप्रसिद्ध समाज सेविका कुसुम जोशी पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान एवं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल,डॉ गौरव भल्ला मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने की प्रस्तुतियों की संख्या में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर मौजूदा उपस्थिति की जमकर तालियां बटोरी नर्सरी से लेकर प्राइमरी जूनियर कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा गढ़वाली पंजाबी राजस्थानी एवं योग की प्रस्तुति दी गई कक्षा 7 एवं 8 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत देशभक्ति के प्रति जज्बे के स्पष्ट दर्शन करा दिए। मुख्य अतिथि डॉ नेगी ने कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा सामने लाने का अवसर प्रदान करते हैं। विद्यालय के प्रबंधक अमित जयसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य रीना जयसवाल ने कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रमों के लिए छात्र छात्राओं को तैयार करने वाले अध्यापकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुमन भट्ट एवं भूमिका जायसवाल ने सँयुक्त रूप से किया।