संस्थान के बीएड विभाग में नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम आयोजित
1 min read

●संस्थान के निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला, संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल एवं बी0एड0 प्राचार्य डाॅ0 संतोष डबराल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
ऋषिकेश।संस्थान के बीएड विभाग में सत्र 2023-2023 हेतु नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।दिनाॅक -26 दिसम्बर 2022 को संस्थान के बी0एड0 विभाग में सत्र 2022-2023 हेतु नव आगन्तुक छात्र-छात्राओं के लिए ओरिन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम का प्रारम्भ संस्थान के निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला, संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल एवं बी0एड0 प्राचार्य डाॅ0 संतोष डबराल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के निदेशक डाॅ0 विकास गैरोला ने सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षण व्यवसाय के महत्व से अवगत करवाया एवं साथ ही छात्र-छात्राओं को शिक्षक की गरिमा एवं आर्दर्शों से भी अवगत कराया।
संस्थान के डीन प्रमोद उनियाल द्वारा नव-आगन्तुक छात्र-छात्राओं को संस्थान की कार्य शैली एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया गया वहीं बी0एड0 प्राचार्य डाॅ0 संतोष डबराल द्वारा बी0एड0 के द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम एवं इस पाठ्यक्रम के अंतगर्त सभी क्रियाकलापों के महत्व पर प्रकाश डाला एवं साथ ही उन्होनें कहा कि टीचर को चाहिए की स्टूडेंट्स के विकास के लिए सिर्फ अधिक नंबर के पीछे न भागे, बल्कि समय समय पर पढ़ने के तरीके में बदलाव करता रहे।
संस्थान के अनुशासन कमेटी के अध्यक्ष प्राध्यापक नवीन द्विवेदी ने भी सभी छात्र छात्राओं को शुभकामना देकर उनका स्वागत किया और अनुशासन से सम्बन्धित सभी नियमों से अवगत कराया साथ ही कहा कि शुरूआती समय छात्रों के लिए चुनौती भरा होता हैं लेकिन आत्मविश्वास उन्हें हर मोड़ पर आगे बढ़ने का हौसला देता है। वहीं बीएड विभाग के पुस्तकालयाध्यक्ष कैलाश जोशी ने सभी छात्र छात्राओं को पुस्तालय से सम्बन्धित जानकारी देकर सभी का स्वागत किया ।
वहीं संस्थान के प्राध्यापक डाॅ0 अपूर्व त्रिवेदी ने सभी छात्र छात्राओं को संस्थान के बारे में एवं सभी कमेटियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवं सभी छात्रों को प्लेसमेंट के लिए भी जागरूक कराया और कहा कि संस्थान आपके लिए संस्थान स्तर से शत प्रतिशत प्लेसमेंट देने का काम भी करेगा।
विभाग के अन्य सभी प्राध्यापकों द्वारा भी सभी छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों से अवगत कराया गया। इस औरिन्टेशन में सभी सीनियर एवं जूनियर छात्र-छात्राओं के बीच अनुभवों का आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर योगेश लखेड़ा, विजय कांत मंमगाई, डाॅ गंगोत्री रावत, कृष्णा चैहान, कैलाश जोशी, विक्की सिंह, अभिषेक कालरा, अजीत नेगी,अनिल रणाकोटी, अमित बडोनी, ब्रिजेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।