ओमकारानन्द आश्रम में धूमधाम से मनाया सात दिवसीय ‘ओमकारानन्द महोत्सव
1 min read●कार्यक्रम का समापन परमहंस स्वामी ओमकारानन्द सरस्वती की आरती एवं पुष्पाजंली के साथ हुआ सम्पन्न
●श्री 1008 स्वामी विष्णु चैतन्य तीर्थजी महाराज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुई ओमकारानन्द महोत्सव की शुरुआत
ऋषिकेश।ओमकारानन्द आश्रम में धूमधाम से मनाया गया सात दिवसीय ‘ओमकारानन्द महोत्स’ दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को परमहंस स्वामी ओमकारानन्द सरस्वती की जयन्ती महोत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आश्रम के नव निर्मितर बिग ओडिटोरियम ओमकारानन्द सरस्वती नाट्यकला अकादमी में मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में ओमकारानन्द कामाक्षी देवी मन्दिर के पंडितो ने सुन्दर काण्ड के पाठ का मधुर गायन किया। तदोपरान्त सांस्कृतिक एवं संगीत कार्यक्रमों का शुभारम्भ आश्रम के प्रमुख स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती महाराज,आश्रम की महासचिव कुमारी सोमाशेखरी एवं कार्तिकेय आश्रम से आये स्वामी सुंदरानंद सरस्वती व महा मण्डलेश्वर श्री 1008 स्वामी विष्णु चैतन्य तीर्थजी महाराज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।ओमकारानन्द महोत्सव 25 दिसम्बर 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक बडे धूमधाम से चलेगा।
ओमकारानन्द आश्रम में सात दिवसीय ओमकारानन्द महोत्सव में ओमकारानन्द गायत्री वेद विद्यालय के शिक्षार्थीयों ने वैदिक मंत्रों का सस्वर पाठ किया। इस अवसर पर आश्रम में आये गायक व गायन कलाकारों ने अपनी कला का सुन्दर प्रदर्शन कर तालियां बटोरी।कार्यक्रम में अन्य आश्रमोें से आये सन्तजनों एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन के पदाधिकारियों ने गुरूदेव स्वामी ओंमकारानन्द सरस्वती एवं उनके अनन्य शिष्य महन्त स्वामी विश्वेश्वरानन्द सरस्वती द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की और स्वामी को शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अन्त में आश्रम के अध्यक्ष महन्त स्वामी विश्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने सभी उपस्थित सन्तजन, शिक्षाविद, कलाकारेां, और सहयोगियों को पुरष्कृत किया और धन्यवाद दिया। समारोह में उपस्थित समस्त जनों के लिए आना आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर ओएसएन स्कूल के प्रबंधक, शिक्षाविद,भूतपूर्व प्रधानाचार्य आई डी जोशी ने परमहंस स्वामी ओमकारानन्द सरस्वती की जयन्ती महोत्सव की सभी को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि परमहंस स्वामी ओमकारानन्द सरस्वती के सपनों को स्वामी विश्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने पूर्ण किया एवं शहर में शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न माध्यमिक विद्यालय, उच्च-तकनीकी संस्थान के द्वारा किया जा रहा है और कहा कि स्वामी विश्वेश्वरानंद सरस्वती महाराज का इस अमूल्य योगदान को पूरा क्षेत्र इसकी सराहना करता है।
कार्यक्रम का समापन परमहंस स्वामी ओमकारानन्द सरस्वती की आरती एवं पुष्पाजंली के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन स्वामी परमानन्द ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थितजन आश्रम द्वारा आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कर पुण्स के भागी बने। सात दिवसीय ओमकारानन्द महोत्सव 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूजा-अर्चना, कीर्तन-भजन, हवन इत्यादि के क्रम में होंगे जिसमें 29 दिसम्बर को साधु भण्डारा होगा जो परम पूज्य स्वामी विश्वेश्वरानन्द महाराज ही के आर्शीवाद के रूप में होगा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में स्वामी सच्चिदानन्द,डाॅ अनुपम वैद्य, प्रमोद उनियाल, डाॅ अपूर्व त्रिवेदी, आई डी जोशी जी, पं0 सुरेश जोशी,पं0 संजय आदि सभी उपस्थित रहे।