ऋषिकेश पुलिस ने किया 9.20 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
●एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत
ऋषिकेश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर गठित टीमों द्वारा मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश,मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।अभियान लगातार जारी है।अभियान के अनुपालन में दिनांक 28 दिसंबर 2022 को गठित टीम के द्वारा दौराने चेकिंग टीएचडीसी के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में रोक कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 9.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक बिनेश कुमार,कांस्टेबल कुलदीप, कांस्टेबल विकास,कांस्टेबल प्रदीप गिरी रहे।