एमआइटी संस्थान में खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
●एमआइटी संस्थान में आइक्यूएसी के तत्वाधान में हो रही है एम आई एस एल खेल प्रतियोगिता
●एमआईटी संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ चौथे दिन का बच्चों ने लिया आनन्द
ऋषिकेश।29 दिसम्बर 2022 को एमआइटी संस्थान में आइक्यूएसी के तत्वाधान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन बुधवार को हुए मुकाबले रोमांचक रहे।संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय खेल महाकुंभ की
प्रतियोगिता के चौथे दिन की शुरुआत आज फार्मेसी गर्ल्स व बाइटेक गर्ल्स टीम की क्रिकेट मैच से हुई। खेल प्रारंभ होने से पहले दोनों टीमों को संस्थान के स्पोर्ट्स ऑफिसर द्वारा महत्वपूर्ण टिप्स के साथ नियम शर्तों से भी अवगत कराया गया।
संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने टॉस द्वारा खेल प्रारंभ कराया कहा की युवाओं में प्रतिस्पर्धा के लिए खेल आवश्यक है।खेल से शरीर के साथ बुद्धि का भी विकास होता है।
फार्मेसी गर्ल्स की टीम ने टॉस के अनुसार बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फार्मेसी की टीम ने 8 ओवर में 49 रन का स्कोर बायोटेक गर्ल्स की टीम के सामने रखा।
जिसमें धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बाइटेक गर्ल्स की टीम ने 52 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाये विजयलक्ष्मी ने सर्वाधिक 24 रन बनाकर बायोटेक को जीत दिलाई।
दूसरा टूर्नामेंट कबड्डी फार्मेसी गर्ल्स टीम वर्सेस कॉमर्स गर्ल्स टीम के बीच हुआ जिसमें फार्मेसी गर्ल्स टीम जीत गई। उसके बाद कॉमर्स और बायोटेक बॉयज टीम के साथ कबड्डी का मैच हुआ।जिसमें कॉमर्स की टीम जीत गई।
साथ ही आईटी बॉयज और पॉलिटेक्निक बॉयज के बीच कबड्डी का मैच हुआ जिसमें आईटी बॉयज की टीम विनर रही।इसके बाद एथलेटिक्स बॉयज मैच में 100 मीटर की दौड़ में अंशु कुमार बीसीए प्रथम आदित्य बेलवाल बीकॉम थर्ड और मनदीप बॉयोटेक से सेकंड पोजीशन पर रहे।
एथलेटिक्स गर्ल्स 100 मीटर की दौड़ में मनीषा पुंडीर फार्मेसी से द्वितीय, प्रीति गैरोला बीबीए से थर्ड पोजिशन पर स्नेहा बीसीए 100 मीटर की दौड़ में प्रथम पोजीशन पर रही।
आपको बता दें उधर डांसिंग एंड सिंगिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई और शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
मौके पर एम.आई. एस. एल. ऑर्गनाइजेशन कमेटी के प्रभारी अजय तोमर, कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 एलएम जोशी,प्रदीप पोखरियाल, कामेश यादव, अखिलेश बिजल्वाण,सुबोध थपलियाल,दर्शनलाल पैन्यूली,सौरभ भट्ट, कुलदीप,तनुज पंवार
हर्ष मणि कोटियाल,आरती पाल, निशा,पूजा रावत,शिल्पी कुकरेजा, डॉ0 माधुरी कोशिस लिली, मुकेश कुड़ियाल,रवि कुमार,कमलेश भट्ट, राहुल,राजेश चौधरी,डॉ0 रितेश जोशी,रविन्द्र असवाल,सुदीप सारस्वत, संदेश भण्डारी,पीयूष सिंह,प्रशांत भट्ट,देवेंद्र कुमार,उपेन्द्र नौटियाल, मनोरमा उनियाल,रहे।