आगामी नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य मे यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था हेतु थाना मुनिकीरेती पर विशेष मीटिंग आयोजित
1 min read●वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी द्वारा आयोजित मीटिंग में दिए गए एल्कोमीटर से शराब पीने वालो एवं हुडदंगबाजो के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश
टिहरी।पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल नवनीत भूल्लर के निर्देशन मे आज दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को थाना मुनिकीरेती पर तीनो जनपदो क्रमशः जनपद देहरादून, जनपद टिहरी गढवाल, जनपद पौडी गढवाल के क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर जनपद टिहरी गढवाल आर0के0 चमोली, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश जनपद देहरादून डी0सी0 ढौंडियाल, क्षेत्राधिकारी लक्ष्मणझूला जनपद पौडी गढवाल एस0डी0 नौटियाल के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य मे यातायात व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था हेतु थाना मुनिकीरेती पर एक मिटिंग का आयोजन किया गया।
आयोजित मीटिंग में नव वर्ष हेतु शान्ति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था हेतु निम्न यातायात प्लान तैयार किया गया। तथा उक्त मिटिंग मे प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश, प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला, यातायात निरीक्षक मुनिकीरेती व थाना मुनिकीरेती के समस्त चौकी इन्चार्ज एवं उ0नि0गण उपस्थित थे।
जिन्हे उच्चाधिकारीगण द्वारा आगामी नव वर्ष के उपलक्ष्य मे अपने अपने क्षेत्र मे पूर्ण रूप से शान्ति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा तीनो थाना क्षेत्र थाना मुनिकीरेती, थाना लक्ष्मणझूला, कोतवाली ऋषिकेश मे कुल 42 अतिसंवेदनशील प्वाईंटो को चिन्हित किया गया जिन पर लगातार एल्कोमीटर से शराब पीने वालो एवं हुडदंगबाजो के विरूद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
1) सामान्य. परिस्थिति मे यातायात नियमित रूप से चलाया जायेगा, यातायात का दबाव बढने पर शिवपुरी और नीलकण्ठ से आने वाला ट्रैफिक तपोवन तिराहे से बाईपास मार्ग से हरिद्वार/देहरादून भेजा जायेगा ।
2) सामान्य परिस्थिति मे ऋषिकेश की ओर से आने वाला यातायात PWD तिराहे से थाना मुनिकीरेती के सामने होते हुए तपोवन तिराहे की ओर भेजा जायेगा ।
3) दिनांक 31 दिसम्बर 2022 को भारी वाहनो का प्रवेश प्रातः 08.00 बजे से रात्री 12.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
4) यातायात का अत्याधिक दबाव होने पर शिवपुरी/नीलकण्ठ से आने वाले समस्त छोटे वाहनो को ब्रहम्पुरी तिराहे से गरूड चट्टी से बैराज होते हुए हरिद्वार भेजा जायेगा ।
5) कन्ट्रोल रूम मुनिकीरेती,ऋषिकेश से यातायात की मानिट्रिंग की जायेगी ।