श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
1 min readऋषिकेश।श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आज 31 दिसम्बर 2022 को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद नरेश बंसल जी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव विद्यालय मे पूरे वर्ष भर की गतिविधियों का आंकलन होता है जितनी प्रकार की विधाएं अध्ययन के अतिरिक्त सिखाई जाती है उनके कोशल का प्रदर्शन का एक बेहतरीन अवसर होता है।
अपने शुभकामनाएं देते हुए बंसल जी ने कहा कि ये विद्यालय तत्कालीन उत्तर प्रदेश के समय से अपना स्थान रखता है जहां से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने अध्ययन किया है।अपने संबोधन मे कार्यक्रम अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कहा कि यह विद्यालय अनेक प्रकार की विधाओं के साथ छात्र छात्राओं में नए-नए कौशल का निर्माण करता है विद्यालय में एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड विभिन्न सदस्यों के छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व निर्माण के बेहतरीन गुण सिखाए जाते हैं।
विद्यालय की सांस्कृतिक टीम ने अनेक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें गढ़वाली मांगल गीत राजस्थानी लोक नृत्य संपूर्ण भारत का सामूहिक नृत्य नंदा राज आप जैसी सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया इस अवसर पर विद्यालय में रिले रेस और रस्साकशी का आयोजन किया गया जिसमें सजना ने अपने-अपने स्थान प्राप्त किए।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,एनएसएस अधिकारी जयकृत सिंह रावत, जितेंद्र बिष्ट, शिव प्रसाद बहुगुणा सुशीला बर्थवाल, नीलम जोशी, शालिनी कपूर,सुनीता, ज्योतिर्मय शर्मा, नीलम मनुडी ,रंजन अंथवाल,विकास नेगी, प्रवीण रावत, विवेक शर्मा ,अजय ,पवन आदि उपस्थित थे।