एमआईटी संस्थान मे आइक्यूएसी के तत्वधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता अंतिम परिणाम के साथ विधिवत संपन्न
●संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतिम परिणाम हुए जारी
●अंतिम दिवस जबरदस्त उत्साह के साथ बच्चों ने खेला कबड्डी मैच
ऋषिकेश।31 दिसम्बर 2022 एमआइटी संस्थान में आइक्यूएसी के तत्वाधान में आयोजित एम. आई. एस. एल. खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन परिणाम के साथ विधिवत संपन्न।एमआइटी संस्थान में
आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन संस्थान के स्पोर्ट्स कोच द्वारा किया गया। संस्थान निदेशक रवि जुयाल के मार्गदर्शन में एम आई एस एल की पांच दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर जबरदस्त उत्साह रहा।
एमआइटी संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने सभी बच्चों को उनकी शानदार जीत की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य हेतु ढेर सारी शुभकामनाएं दी और साथ ही सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी प्रेषित की गई।
आज के रोमांचक फाइनल मुकाबले की शुरुआत बीएड गर्ल्स टीम और फार्मेसी गर्ल्स टीम कबड्डी टूर्नामेंट से हुई जिसमें फार्मेसी टीम अच्छा परफॉर्मेंस दिखाते हुए विनर घोषित हुई।
दूसरा टूर्नामेंट मैच टग ऑफ वार आईटी बॉयज और होटल मैनेजमेंट बॉयज टीम के बीच हुआ जिसमें एचएम की टीम ने जबरदस्त उत्साह के साथ जीत हासिल की।
अगला टूर्नामेंट मैच टग ऑफ वार कॉमर्स गर्ल्स और बीएड गर्ल्स टीम के बीच हुआ जिसमें बीएड गर्ल्स टीम ने जीत हासिल की और वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आईटी बॉयज की टीम एमएसआर बॉयज के सामने जीत गई।
बैडमिंटन फाइनल मुकाबले में आईटी और कॉमर्स डिपार्टमेंट में आईटी बॉयज की टीम विनर रही। और वही फाइनल मुकाबले में टग ऑफ वार में एचएम की टीम आईटी बॉयज की टीम के सामने जीत गई।
मौके पर एम.आई.एस.एल. ऑर्गनाइजेशन कमेटी के प्रभारी अजय तोमर,कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ0 एल एम जोशी,प्रदीप पोखरियाल,कामेश यादव,अखिलेश
बिजल्वाण, डॉ0 रितेश जोशी,सुबोध थपलियाल, उमेश शर्मा, दर्शनलाल पैन्यूली, सौरभ भट्ट,नीरज चौहान, कुलदीप,तनुज पंवार, हर्ष मणि कोटियाल,रविन्द्र असवाल,आरती पाल, निशा,पूजा रावत,शिल्पी कुकरेजा, शालिनी, मुकेश कुड़ियाल,कमलेश भट्ट,राहुल,राजेश चौधरी,डॉ प्रेम प्रकाश पुरोहित, रविन्द्र असवाल, सुदीप सारस्वत, संदेश भण्डारी,पीयूष सिंह, प्रशांत भट्ट,देवेंद्र कुमार, उपेन्द्र नौटियाल रहे।