कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा 1 वर्ष से फरार 10,000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
1 min readदेहरादून।उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस “मन्थन चुनौतिया एंव समाधान थीम” के अन्तर्गत वांछित तथा ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा दिये गये आदेशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया।
उक्त के क्रम मे कोतवाली विकासगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 66/2022 धारा 429 भादवि व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0अधि0 मे विगत 01 वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त पीरु उर्फ शादाब पुत्र नौशाद निवासी कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0उम्र 34 वर्ष जो उक्त अभियोग मे 01 वर्ष से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10,000/-रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
उपर्युक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु उ0नि0 राजनारायण व्यास के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अभियुक्त पीरू उर्फ शादाब उपरोक्त को दिनाँक 03 जनवरी 2023 को ढकरानी से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गठित पुलिस टीम में उ0नि0 राजनारायण व्यास कोतवाली विकासनगर देहरादून,कानि0 783 इकरार थाना विकासनगर देहरादून।