एस.ओ.जी (देहात) व कोतवाली ऋषिकेश की टीम द्वारा, एक वर्ष से फरार इनामी/ वांछित अभियुक्त उदयपुर से गिरफ्तार
1 min read
ऋषिकेश। डी.जी.पी उत्तराखंड ( पुलिस मुख्यालय देहरादून ) द्वारा चलाये जा रहे अभियान पुलिस मन्थन, चुनौतिया एवं समाधान थीम के अन्तर्गत वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एक अभियान चलाया गया है।उपरोक्त आदेश के अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए एस.ओ.जी देहात जनपद देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के मुकदमा अपराध संख्या 91/ 2022, धारा 384/ 419/420/504/506 /34/170/467/ 468/451 आईपीसी मे एक वर्ष से फरार वांछित एवं ₹10,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को उदयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त की जानकारी पवनदीप उर्फ परमजीत पुत्र श्री भगवंत सिहं निवासी F-6/P-3, SECOND FLOR, सेक्टर 16, रोहणी, थाना के०एन० काटजू मार्ग, दिल्ली से मिली।प्रभारी निरीक्षक ने बताया अभियुक्त के अन्य गिरफ्तार सुदा साथियों को माननीय न्यायालय द्वारा 11 महीनों का कारावास व ₹45000/- अर्थदंड की सजा सुना दी गई है।
अभियुक्त को कोतवाली ऋषिकेश में लाकर दाखिल किया गया है, एवं समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।इस शातिर अपराधी को पकड़ने में गठित ऋषिकेश पुलिस टीम में के.आर. पांडे( प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश),डी.पी.काला( व० उप० निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश),आरक्षी पुष्पेंद्र कोतवाली ऋषिकेश से और एस.ओ.जी. देहात पुलिस टीम में दीपक धारीवाल (प्रभारी एस.ओ.जी देहात),HC कमल जोशी, एस.ओ.जी देहात,C नवनीत नेगी एस.ओ.जी देहात,C सोनी कुमार एस.ओ.जी देहात,C मनोज कुमार, एस.ओ.जी देहात ,C जितेंद्र कुमार एस.ओ.जी देहात,C नवीन कोहली एस.ओ.जी देहात,L/C जमुना नेगी एस.ओ.जी देहात रहे।