यमकेश्वर विकाश खंड के त्याडो में गेंदी के मेले का शानदार आयोजन
1 min read*लिरख्वार टीम ने जीती इस बार की गेंदी
यमकेश्वर (अलकेश कुकरेती) यमकेश्वर विकासखण्ड के सबसे पौराणिक मेले गेंद मेला त्याडो का आज यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट जी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ने कहा की गेंद मेला हमारी पौराणिक धरोहर है, इस दौर को आज की युवा पीढ़ी आगे लेकर जा रही है उसके लिए मैं उन सभी युवाओं को बहुत-बहुत साधुवाद देती हूं ,अपने मेला थोलो को बचाने के लिए मैं हमेशा भरसक प्रयास करती हूं और मेरा सभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी अपने पौराणिक मेलों में लेकर आएं ताकि वह भी अपने मेलों को देख सकें और उनकी महत्ता को समझ सके।
गेंद मेला में संस्कृतिक कार्यक्रम में गढ़वाली गायक धनराज सौर्य, गौतम सुंडली, शिवांगी घिल्डियाल ने गढ़वाली गाने से सबका मन मोह लिया ,लोक गायक धनराज शौर्य ने कमली बांध, चालिया बतना, कोशलिया भागियानी, राधा रूक्मणी, और लोक गायक गौतम सुंडली ने बदरीकेदार वंदना, हिमवांत देश होलु, सहित मनमोहक गीत गाए।इसके साथ हास्य अभिनेता राजेश जोशी ने अपने गढ़वाली चुटकलो से सबका मन मोह लिया।
गेंद मेला में आज गिन्दी का मैच भी हुआ जिसमें दो टीमों लिरख्वार (विवाहित) और ढंटू (अविवाहित) टीमों के बीच गिंदी खेली गई ,दोनो टीमें गेंद को अपने पाले में ले जाने के लिए घंटो मेहनत करती रही,और आखिर में गेंद लिरख्वार (विवाहित)टीम अपने पाले में ले गई और लिरख्वार विजय रही।लिरख्वार टीम के कप्तान अलकेश कुकरेती रहे और डंटू टीम के कप्तान नीरज रहे ।
इस अवसर पर गेंद मेला त्याडो अध्यक्ष पूरण कैंतूरा ने कहा कि गेंद मेला त्याडो 100 वर्षों से भी अधिक मकर सक्रांति के दिन लगातार क्षेत्र में मनाया जा रहा है मेले में लोग दूर-दूर से आते हैं और हमारा प्रयास यही है कि मेले में युवा पीढ़ी को जोड़ा जाए ताकि युवा पीढ़ी हमारी पौराणिक धरोहर को जाने और इस धरोहर को आगे ले जा सके।
गेंद मेला त्याडो के महासचिव सत्यपाल रावत जी ने बताया कि गेंद मेला त्याडो में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामजिक कार्य करने वाले लोगों को यमकेश्वर यमकेश्वर गौरव अवार्ड से नवाजा गया है,यह पहली बार गेंद मेला त्याडो की तरफ से पहल की गई है कि सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले अच्छे लोगों को समिति के द्वारा प्रोत्साहित किया जाए ताकि लोग हर क्षेत्र में आगे आए और अपने यम्केश्वर को एक नई ऊंचाई प्रदान कर सकें,आगे भी इस परंपरा को जारी रखा जाएगा उन्होंने मेले में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों का स्वागत किया और सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर यम्केश्वर ब्लॉक प्रमुख आशा भट्ट,उत्तराखंड स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी ,रॉयल्स ऑफ मागथा के अध्यक्ष अलकेश कुकरेती, महासचीव नीरज कुकरेती, जिला पंचायत श्यामपुर संजीव चौहान, सुदेश भट्ट, नीरज पयाल, धनजय कपरूवान्, ममता कपरूवान्न, पुस्कर रावत, विनोद जुगलान, सुभाष जुगलान, धर्मेंद्र बिष्ट,अमन कुकरेती, मीनाक्षी गौड़, बच्चन बिष्ट, ध्यानपाल बिष्ट, पुष्पा, राजेश जोशी, सतेश्वर जोशी, राकेश कुकरेती, सहित छेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि गण सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।