पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने शिष्टाचार भेंट की
1 min read
• जोशीमठ भू आपदा पर बचाव राहत पुनर्वास कार्यो पर चर्चा।
• आगामी बदरीनाथ-केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के बावत भी बातचीत।
जोशीमठ/ गोपेश्वर: 19 जनवरी। पर्यटन- धर्मस्व सिंचाई तथा लोक निर्माण मंत्री सतपाल जी महाराज से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने औपचारिक भेंट की।पर्यटन मंत्री जोशीमठ आपदा प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर है जोशीमठ सेलंग के निकट बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार पर्यटन मंत्री से मिले जोशीमठ भू धंसाव से उत्पन्न हुई आपदा की स्थिति सरकार के बचाव तथा पुनर्वास के इंतजाम के बावत चर्चा हुई।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पर्यटन मंत्री से अनुरोध किया कि आपदा के समय जोशीमठ क्षेत्र के प्रभावित जनता का हर संभव सरकार से मदद मिल रही है।मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आगामी श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ यात्रा की तैयारियों के बावत भी पर्यटन मंत्री से विचार-विमर्श किया।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जोशीमठ आपदा प्रभावितों की सहायता सेवा हेतु सरकार प्रतिबद्ध है तथा हर संभव सहायता पुनर्वास हेतु ऐतियाती कदम उठाये गये है।तथा चारधाम यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो रही है इसके लिए संबंधित विभागों ने कार्य शुरू कर दिया है।