गणतंत्र दिवस पर अधिकारी, कर्मचारियों को राज्यपाल देंगे पदक व सम्मान चिन्ह
*उत्कृष्ट सेवा के लिए 96 पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा सम्मान
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर 96 पुलिस सेवा पदक और सराहनीय सेवा सम्मान देंगे। पुलिस उपाधीक्षक पीटीसी दिनेश चंद्र बडोला इंस्पेक्टर पूरण सिंह रावत को उत्कृष्ट सेवा पदक मिलेगा। पुलिस उपाधीक्षक चंपावत विपिन चंद्र पंत, निरीक्षक एसडीआरएफ हर्षवर्धन, निरीक्षक एसडीआरएफ हरक सिंह, एसआई दूरसंचार ख्याली दत्त जोशी, गजपाल सिंह रावत, अपर उप निरीक्षक मंगल सिंह, योगेंद्र सिंह व दिनेश चंद्र को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, निरीक्षक दूरसंचार प्रमोद पेटवाल व एसआई विमलेश्वर प्रसाद रतूड़ी को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा जाएगा।