एम०आई० टी० संस्थान के फर्मेषी विभाग के छात्र-छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण:हर्बल गार्डन में औषधियों की ली जानकारी
*डीफार्मा के बच्चों ने किया हर्बल औषधि उद्यान का भ्रमण
ऋषिकेश।एम आई टी संस्थान के फार्मेसी विभाग के डी. फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय सुशिला तिवारी हर्बल औषधि उद्यान का भ्रमण किया। जिसमें छात्र छात्राओं ने जाना कि हर्बल औषधि उद्यान में तुलसी, कपूर इलाइची, सौंफ व हल्दी के पौधे कैसे लगाए जाते हैं।
डॉ सुशिला तिवारी हर्बल गार्डन वन दरोगा निरीक्षक राकेश रावत ने बताया कि हर पौधा अपने अलग गुण के लिए जाना जाता है। जैसे अश्वगंधा पौधे का उपयोग रक्त चाप को ठीक करने में किया जाता है।
फार्मेसी विभाग के विभगा अध्यक्ष अजय तोमर ने भ्रमण के महत्व व विद्यार्थियों को फार्मेसी में औषधि पौधों की उपयोगिताओं को समझाया।
संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में बदलाव के लिए हमें समग्र रुख अपनाना होगा। जिसके तहत पारंपरिक और आधुनिक औषधियों की संयुक्त क्षमता को मजबूती देनी होगी।
इस मौके पर शिक्षक दर्शन लाल पैनुली,आरती पाल, शालिनी रावत, निशा फर्शवांन, श्रीमति मंजु अश्वाल वन आरक्षी आदि मौजूद रहे।