SSP टिहरी के निर्देश पर मुनि की रेती पुलिस द्वारा SPA( स्पा )सेंटरो पर की गई ताबड़तोड़ छापेमारी
1 min read
*अनियमितता मिलने पर दर्जनभर स्पा सेंटरो के चालान कर 120000/ रु (एक लाख बीस हजार रु ) के किए जुर्माने
मुनीकिरेती। नवनीत भुल्लर,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपराध गोष्ठी में दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, एवम क्षेत्रधिकारी नरेन्द्र नगर के निर्देशन में आज प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह मुनि की रेती द्वारा 5 अलग अलग टीमें बनाकर क्षेत्र में SPA (स्पा) सेंटरो की लगातार मिल रही लगातार शिकायतो के सम्बंध में तपोवन क्षेत्र में 40 SPA (स्पा) सेंटरो ताबड़तोड़ छापेमारी की गई तो spa (स्पा ) सेंटरो में कई अनियमितता पाई गईं और नियमों का पालन न करने वाले SPA (स्पा )सेंटरो में 12 SPA सेंटरो में जिसमें 1-चरक आयुर्वेदा,
2-दिशा spa सेंटर,
3-यूनिक टच spa center,
4-वैदिक आयुर्वेदा,
5-वरणायम spa सेंटर,
6-नील गंगा spa center,
7-चक्रा आयुर्वेदा,
8-आयुष आरोग्य,
9-बाबा मसाज सेंटर
10-ईवा spa सेंटर ,
11-अजीजा spa
12- आरोग्य spa सेंटर
में 120000/रु (एक लाख बीस हजार रुपए )के चालान किए गए।
सभी SPA संचालकों को निर्देशित किया गया की SPA सेंटरो के लिऐ जो गाईड लाईन सरकार द्वारा दी गई है।
जिसमे की प्रत्येक spa मसाज सेंटर के
1,गैलरी में cctv कमेरे,
2,किसी भी सैंटर में क्रोस मसाज नही होगा,
3,महिला व पुरुष के लिऐ अलग अलग प्रवेश द्वार होगा।
4,मसाज करने वाले प्रशिक्षित होने चाहिएं।
5, मसाज सेंटर में काम करने वाले प्रत्येक वयक्ति का सत्यापन कराना अनिवार्य है।
6, मसाज करने वालो का मैडिकल प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।
7.सभी spa सेंटरो का पंजीकरण अनिवार्य है
8. किसी भी spa सेंटर में 18वर्ष से कम आयु के कोई भी वर्कर नही रखे जायेंगे।
9 प्रत्येक spa सेंटर में कस्टोमर का रजिस्टर रखा जायेगा जिसमे आने वाले कस्टोमर का नाम पता, किसने मसाज की मोबाईल नम्बर आदि का पूर्ण विवरण रखना अनिवार्य होगा।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि भविष्य में यदि कोई अनियमितता पाई गई या कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक स्तिथि पाई जाती है तो SPA सेंटर को सील करने के साथ उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह द्वारा आम जनता से इस बात की अपील भी की गई की यदि आम जनता के संज्ञान किसी भी spa (स्पा ) सेंटर के विषय में अनियमितता संबंधी कोई जानकारी आती है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक को सरकारी मोबाईल नम्बर 9411112842 पर इसकी सूचना दे सकता है।