एमआइटी संस्थान में एक दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम आयोजित
1 min read*एमआईटी संस्थान में एनएसएस के एक दिवसीय कैंप में स्वयंसेवकों को बताया योजना का उद्देश्य
*परंपरागत व्यंजनों का निर्माण प्राकृतिक एवं परंपरागत पद्धतियों द्वारा लगे स्टालों का विभागाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
●समाज में सहयोगात्मक व्यवहार द्वारा किसी बड़े कार्य को करने की क्षमता का विकास
ऋषिकेश।एमआइटी संस्थान में एक दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम आयोजित।इस अवसर पर एमआइटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया।बता दें संस्थान निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि शिविर का उद्देश्य बच्चों में स्वयंसेवक की भावना का संचार करके उनके अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करना है।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉo ज्योति जुयाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं।उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें।
अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए।कहा इस एक दिवसीय विशेष कार्यक्रम में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।
एमआईटी के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्वादिष्ट एवं पौष्टिक व्यंजनों को प्राचीन पद्धति से चूल्हे पर बनाया गया। इसमें स्वयंसेवकों के द्वारा पहाड़ी व्यंजन
स्वाल(आलू की भरी पुरी)पहाड़ी पकौड़ी के साथ सुपाच्य व्यंजनों में दही भल्ले, गाजर का हलवा,पकौड़ी, छोले भटूरे, वेज बिरियानी इत्यादि पकवानों का निर्माण कराया गया सभी स्वयंसेवकों ने साथ मिलकर सहयोगात्मक भावना से व्यंजनों का निर्माण कर प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक डॉ0 रितेश जोशी रहे।एमआईटी संस्थान में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर रितेश जोशी,राजेश चौधरी,डॉ पी पी पुरोहित, गीता चंदोला,अंशु यादव, रवि कुमार,आशुतोष बछेति,प्रियंका देशवाल, शिल्पी कुकरेजा आदि के अलावा एनएसएस के सभी बच्चों भी उपस्थिति रहे।