वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित कर महापौर ने सुनी प्रधानमंत्री की मन की बात
1 min read*प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम ने देश को एक सूत्र में पिरोया:अनिता ममगाई
*निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़:महापौर
ऋषिकेश। महापौर अनिता ममगई ने वार्ड संख्या 27 के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम उपरांत उन्होंने कार्यकर्ताओं के संग प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की मन की बात भी सुनी। रविवार को महापौर ने वार्ड संख्या 27 के जयेष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को उनकी निष्ठा और सर्मपण के साथ पार्टी की सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया। महापौर ने कहा कि देश के ऐसे ही करोड़ों निष्ठावान कार्यकर्ताओं की वजह से पार्टी देश की ताकतवर पार्टी बनी है।
उन्होंने बूथ संख्या 74 ,75 में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी देखा।महापौर ने बताया प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम ने पूरे देश को एक सूत्र में जोड़ने का काम किया है। समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा है। पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ को जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अद्भुत प्लेटफॉर्म बना दिया है।
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, ,मंडल महामंत्री गौरव कैंथोला, राजीव गुप्ता, हरी सिंह , सच्चिदानंद भट्ट,ओमकार ठाकुर,बाबू सिंह ,जसवंत बिष्ट,उर्मिला बिष्ट, श्याम सिंह रावत,जगदीश रावत, सदन, आनंद, राजेश कुमार,संजय ठाकुर,विकास, संजय सिंह, राहुल,मीना देवी,पूजा,सरस्वती, शिवानी, प्रिया, राहुल,विशाल,सोनू कस्यब, अजय कुमार,सुनील कुमार,अंजू,ललिता देवी,नरेश,सुधीर, कमलेश, सुमन शर्मा,बबिता सैनी आदि मोजूद रहे।