नरेन्द्र नगर क्षेत्र में चला सत्यापन अभियान
1 min readटिहरी।नवनीत सिंह भुल्लर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र नगर के पर्यवेक्षण में प्रचलित सत्यापन अभियान/आगामी G-20 सम्मेलन के दृष्टिगत आज दिनांक 6/4/2023 को थाना नरेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत किरायेदारों के सत्यापन का अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान लगभग 50 से 60 मकान मालिक से किरायदार के सत्यापन की जानकारी की गई जिसमें 10 मकान मालिकों द्वारा किरायदारों का सत्यापन न कराने पर
मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए दस -दस हजार (कुल रुपए एक लाख) जुर्माना लगाया गया है इसके अतिरिक्त अन्य लोगो को भी किरायेदारों के सत्यापन करने की हिदायत की गई।