Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

दो हाई मास्ट सहित हाईटेक शौचालय का महापौर ने किया उद्वाटन


*शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए निगम कटिबद्ध:अनिता ममगाई

 

ऋषिकेश।शिवा इनक्लेव और भरत विहार क्षेत्र में महापौर ने दो हाई मास्ट लाईट के साथ हाईटेक शौचालय का उद्वाटन किया।इस अवसर पर मोजूद उपस्थिति को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि शहर के योजनाबद्ध विकास के लिए निगम कटिबद्ध है। नगर निगम को विकसित करके यहां पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 24 के इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए हाई मास्ट की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई थी। इस संदर्भ में क्षेत्रीय पार्षद विकास तेवतिया द्वारा बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव भी रखा गया था। हाई मास्ट लगने से रात्रि में क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम होगा । साथ ही जंगली जानवरों की आमद पर भी रोक लग सकेगी।

हाईटेक शौचालय की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के विभिन्न वार्डो में हाईटेक शौचालयों का निमार्ण कराया जा रहा है जोकि चरणबद्ध श्रृंखला में आगे भी जारी रहेगा।इस दौरान क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निस्तारण करने पर स्थानीय लोगों द्वारा महापौर का आभिनंदन भी किया गया।

मौके पर  दिनेश प्रसाद उनियाल (अधिशासी अभियंता),  वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र दत्त सकलानी, पार्षद तनु तेवतिया, विकास तेवतिया,संजय वर्मा, रोमा सहगल , गौरव कैंथोला, कमलेश जैन, द्वारिका प्रसाद भट्ट, निर्मला कुमाई, सुरेंद्र मोहन पावा, नीरज गर्ग, नरेश अवस्थी, गुरुप्रसाद, महेंद्र भाटी, मदनलाल ग्वालिया, जीतेन्द्र बर्तवाल, सतेंद्र शर्मा, प्रमोद जैन, महेश त्यागी, अनसूया बर्तवाल,विमला ठाकुर, रजनी जोशी, सुरेंद्र पावा, अविनाश भारद्वाज, हेमलता शर्मा आदि मोजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *