डॉ भीमराव अंबेडकर की जंयती पर महापौर ने अर्पित किए श्रद्वा सुमन
*सबको साथ लेकर चलने के गुण से बाबा साहेब का व्यक्तित्व बना विराट:अनिता ममगाई
*संविधान रचियता की बातें प्रेरणादायी:मेयर
ऋषिकेश। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जंयती पर महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि उनके विचारों की प्रासंगिकता सदैव कायम रहेंगी। अपने अनुभवों के आधार पर उन्होंने जो बातें कहीं, वो आज के समय में लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं और भटके हुए लोगों को भी सही राह दिखाती हैं।
शुक्रवार को महापौर निगम के स्वच्छता प्रहरियों और सुपर वाईजरों के साथ अंबेडकर चौक पहुंची जहाँ उनके द्वारा भारत रत्न संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के अलावा बाबा साहब ने एक अर्थशास्त्री, समाज सुधारक और वकील के रूप में उन्होंने भारत के सबसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई। उनके अंदर हमेशा से ही कुछ नया सीखने की इच्छा रहती थी। उनकी इस जिज्ञासु प्रवृत्ति ने उन्हें इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचने में बड़ी भूमिका निभाई।
हम सभी को भी भी बाबा साहब से ये गुण सीखना चाहिए। महापौर ने कहा कि बाबा साहब समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते थे। उनका मानना था कि हर व्यक्ति को समाज के लिए कुछ करना चाहिए ताकि उसके आसपास के लोग भी बेहतर जीवन जी सकें। बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अक्षय खैरवाल, मुकेश ग्रोवर, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, नरेश खेरवाल ,विनेश विनोद भारती ,विनोद सूद ,मुकेश खेरवाल, तीरथ बिरला ,सुरेंदर ,अजय बागड़ी, विक्रम डोगरा, राजेश डोगरा, रवि भारती ,राकेश खेरवाल अमित कुमार, महेंद्र कुमार, आदि मोजूद रहे।