एक समाजसेवी के पुत्र यशराज ने दिखाई मानवता
ऋषिकेश आज, 11 साल के यशराज मखीजा ने मानवता की एक मिसाल पेश की। यशराज ने अपने पिता, धीरज मखीजा, जो कि एक समाजसेवी हैं, के पदचिह्नों पर चलते हुए अपने पिग्गी बैंक की सेविंग एक जरूरतमंद छात्रा की स्कूल फीस के लिए दान कर दी।
यशराज ने बताया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह चाहता है कि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिले और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए, यशराज ने इस नेक कार्य को अंजाम दिया।
धीरज मखीजा ने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इतनी छोटी उम्र में ही दूसरों की मदद करने के लिए आगे आया है। यह हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है कि बच्चों में दयालुता और परोपकार का बीज कैसे बोया जा सकता है।”
इस घटना ने पूरे शहर में एक सकारात्मक संदेश फैलाया है और कई लोगों को प्रेरित किया है कि वे भी जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं। यशराज की इस अनूठी पहल ने सभी के दिलों को छू लिया है और उसे सभी से सराहना मिल रही है।




