October 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी का पोस्टर हुआ लांच


 

 

* देहरादून में धूम मचाने के बाद तीर्थ नगरी में 5 मई को होगी फिल्म प्रदशित

ऋषिकेश।अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा द्वारा महेश्वरी फ़िल्म द्वारा निर्मित गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी का पोस्टर लॉन्च किया गया।

गुरुवार को देहरादून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के प्रदेश कार्यालय में गढ़वाली पिक्चर फिल्म पधनी जी के पोस्टर का लोकार्पण किया गया। फिल्म शुक्रवार 5 मई से ऋषिकेश के रामा पैलेस सिनेमा हॉल में रोजाना एक शो में प्रदर्शित होने जा रही है फिल्म का पोस्टर का लोकार्पण महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे नेगी एवं फिल्म निर्देशक अशोक चौहान, एस एन फ़िल्म के निर्माता सोहन उनियाल, समाज सेविका सीता पयाल एवं फिल्म से जुड़े कलाकारों ने संयुक्त रूप से किया।

महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी ने कहा कि जिस प्रकार लगातार उत्तराखंडी आंचलिक फिल्में सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है उससे उत्तराखंडी सिनेमा जगत को एक नई पहचान मिली है ।नेगी ने कहा कि ये फिल्में ही है जो हमे अपनी बोली भाषा, संस्कृति, त्योहारों विशेष तौर पर पहाड़ से पलायन के बाद भूली बिसरी यादों को ताजा बनाये रखने का काम करती है। महेश्वरी फिल्म के प्रोपराइटर एवं फिल्म के निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि उनके द्वारा अब तक एक दर्जन से अधिक गढ़वाली फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है पिछले साल उनके द्वारा निर्मित खेरी का दिन फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फ़िल्म का माध्यम से नारी सशक्तिकरण, नशा मुक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही भरपूर मनोरंजन देने का प्रयास किया गया है।

फ़िल्म में मुख्य भूमिका हास्य कलाकार घनानंद गन्ना, अभिनेत्री सतेश्वरी भट्ट, प्रशांत गगोड़िया, गौरव गैरोला,मिनी उनियाल,पन्नू गुसाईं,शिवानी भंडारी,रमेश रावत,रीता भंडारी,संजय चमोली, धर्मेंद्र चौहान, सोभाली गैरोला,समीक्षा मंद्रवाल ने निभाई है।फ़िल्म में संगीत विनोद चौहान,हरि ओम शरण,धनराज शौर्य ने दिया है ।फ़िल्म में गीत गीतकार मीना राणा,लेखराज भंडारी, धनराज शौर्य अंजली खरे संगीता सेमवाल पूनम सती ने दिया है।इस मौके पर राजेश्वरी चौहान, मनीष कुकरेती आँचल बिष्ट अंजली चौहान, मनोज नेगी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *