सामाजिक जागरूकता व नैतिक शिक्षा के आधार पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी देहरादून द्वारा मॉडर्न स्कूल ढालवाला में मैजिक शो आयोजित
1 min read* मॉडर्न स्कूल ढालवाला में आयोजित मैजिक शो का बच्चो ने उठाया लुत्फ
ऋषिकेश।सामाजिक जागरूकता एवं नैतिक शिक्षा के आधार पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी देहरादून द्वारा मॉडर्न स्कूल ढालवाला में मैजिक शो आयोजित किया गया। आयोजित मैजिक शो में जादूगर ने ज्ञानवर्धक और जादुई करतब दिखाकर बच्चो का भरपूर मनोरंजन किया वहीं बच्चो ने इसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझने का प्रयास किया।
आपको बता दें जादूगर का प्रयास रहा कि विभिन्न गतिविधियों से बच्चों को सामाजिक दर्शन से अवगत कराए।जिन्हें देखकर बच्चे हैरत में पड़ गए।बच्चों ने जादूगर के साथ साथ मैजिक भी सीखा।
इस अवसर पर जादूगर ने अपने शो के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ खानपान के लिए प्रेरित किया।जादूगर का खेल देखकर वहां मौजूद अध्यापक भी दंग रह गए।
मॉडर्न स्कूल की निदेशक डॉ ज्योति जुयाल ने आयोजित मैजिक शो मैं कहा कि स्कूल में बच्चों को स्वस्थ मनोरंजन के अवसर उपलब्ध कराने में ऐसे मैजिक शो का आयोजन सकारात्मक वातावरण बनाने में सहायक होता है। इस दौरान बच्चों ने सीखा कि जिसे लोग जादू समझते हैं, वह एक वैज्ञानिक ढंग से प्रस्तुत की जाने वाली कला है।
प्रधानाचार्य डॉ वी के शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी देहरादून को आर्थिक मदद की ओर कहा कि मैजिक शो का आयोजन छात्र- छात्रों के ज्ञानवर्धन व मनोरंजन के लिए किया जाता है।आयोजित मैजिक शो में स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति रही।