नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती में विशाल जनसभा आयोजित

एस के विरमानी/मुनिकीरेती।नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती वार्डन 6 में विशशाल जन सभा भारतीय जनता पार्टी नगरपालिका परिषद वार्ड न० 6 की चुनाव के सन्दर्भ में एक विशाल जनसभा श्रीमति लक्ष्मी पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तीरथ सिह रावत वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार सुबोध उनियाल ने इस जनसभा को सम्बोधित किया सभा का संचालन भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता सूर्यचन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया
वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में भाजपा की ओर से मधु रावत ने क्षेत्रीय एवं वार्ड समस्याओं के समाधान के लिए अपने विषय जनता के समुख रखा।नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती ढालवाला से भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमति बीना जोशी ने अपनी उत्तराखण्डी बोली में वड़ा मासिक एवं प्रभावशाली भाषण देकर मतदाताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वनमंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बीना जोशी ने इस क्षेत्र में विगत वर्षों में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किये। पूर्व मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत के सभा में आने पर उनसे मिलने वालो की भारी भीड़ जमा हो गई।
सभा के संचालक भाजपा के बरिष्ठ नेता सूर्यचन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्यों की ताकत पर सभी सीटे जीतने जा रही है।उन्होने कहा 23 जनवरी का दिन हम सबके लिए दीपावली का दिवस बन जायेगा उस दिन भाजपा स्थानीय निकाय चुनावो में पचम लहरायेंगी। सकलानी भवन में प्रदीप सकलानी संदीप परमार, जितेन्द्र उनियाल,अनिल बडोनी ने सभी भाजपा नेताओं का भव्य स्वागत किया।