October 22, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

एनजीए में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘मोली’ का भव्य स्वागत


एस के विरमानी/ऋषिकेश।निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) के प्रांगण में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर ‘मोली’ का भव्य और उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया। इस खास अवसर पर विद्यालय प्रबंधक संत बाबा जोध सिंह महाराज, प्रधानाचार्या डॉ सुनिता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृत पाल डंग, खेल विभाग, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने मिलकर मोली का अभिनंदन किया। इस दौरान स्कूल बैन्ड टीम ने मोली का स्वागत एवं अभिनंदन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया ।

मोली को 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर बनाया गया है, जो उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनाल से प्रेरित है। यह शुभंकर खेल भावना, एकता, और ऊर्जा का प्रतीक है, जो खिलाड़ियों और दर्शकों को प्रेरणा प्रदान करता है। मोली का रंगीन, जीवंत और चपल व्यक्तित्व राष्ट्रीय खेलों की उत्साही भावना को दर्शाता है।

विद्यालय में इस अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों और विद्यार्थियों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को प्रोत्साहित करना और 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस आयोजन पर विद्यालय के प्रबंधक महाराज ने कहा, “मोली राष्ट्रीय खेलों का एक आदर्श प्रतीक है। यह हमारे युवाओं में खेल के प्रति जोश और अनुशासन को बढ़ावा देगा।” प्रधानाचार्य और हेडमिस्ट्रेस ने भी अपने विचार साझा करते हुए खिलाड़ियों को मेहनत और खेल भावना के साथ राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विद्यार्थियों ने मोली के साथ खेलते हुए इसे अपना प्रेरणास्त्रोत माना और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को जागरूक करने का माध्यम बना, बल्कि राष्ट्रीय एकता और संस्कृति को भी बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण क्षण साबित हुआ।

बता दे इस अवसर पर ओमप्रकाश गुप्ता खेल प्रशिक्षक आईडीपीएल पर खेल मैदान, राघव बेंजवाल, शुभम पाल व मौली (शुभंकर), प्रशासनिक अधिकारी विनोद विजल्वाण, परीक्षा प्रभारी सरबजीत कौर, समन्वयक सोहन सिंह, सरदार हरविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह, खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, संगीत शिक्षक गुरजिंदर सिंह, प्रदीप कुमार, दीपमाला कोशिक्ष, रेणुका भट्ट, मोनिका कपूर, ममता, रत्ना, मोनिका ग्रोवर, विजेता, ज्योति पवांर, मंजू सकलानी, मनदीप कौर आदि आदि उपस्थित थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *