February 17, 2025

Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रयागराज स्थित उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया

1 min read

बताया कि उत्तराखंड चार धाम सहित मानस खंड मंदिर श्रृंखला एवं शीतकालीन यात्रा का हो रहा प्रचार-प्रसार

प्रयागराज/ देहरादून: 29 जनवरी। प्रयागराज महाकुंभ में देशभर के अनुयायियों के बीच सद्भावना सम्मेलन एवं संत समागम प्रवचन देने प्रयागराज आये उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज महाकुंभ प्रयागराज में कैलाशपुरी सैक्टर 7 स्थिति उत्तराखंड सरकार द्वारा स्थापित उत्तराखंड पैवेलियन का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने आवासीय व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के बावत भी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन नमामि गंगे के शिविर एवं प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

प्रयागराज महाकुंभ संगम पर मंगलवार रात को हुई भगदड़ की घटना पर दु:ख जताया साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रयागराज यात्रा पर आये यात्रियों की सहायता के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर के विषय में भी बताया। कहा कि प्रयागराज में स्थित सामान्य है।

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की गाथा लिख रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की धार्मिक -सांस्कृतिक पहचान को देश‌ विदेश‌ तक पहुंचाया है। अभी तक साठ लाख लोग उत्तराखंड पैवेलियन का भ्रमण कर चुके है।

उत्तराखंड चार धाम श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री सहित मानस खंड मंदिर श्रृंखला के अंतर्गत गोलू देवता मंदिर, जागेश्वर धाम, कैंची धाम को प्रदर्शित किया गया है हाउस आफ हिमालया, उद्योग विभाग उत्तराखंड, पर्यटन -आयुष एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) सहित श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति, खादी ग्रामोद्योग सहित सूचना विभाग उत्तराखंड के स्टाल लगे है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उत्तराखंड के लोककला संस्कृति को उजागर किया जा रहा है।श्री बदरीनाथ – केदारनाथ समिति के शीतकालीन यात्रा प्रचार प्रसार का कार्य हो रहा है।

इससे पहले अधिकारियों ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज तथा पूर्व मंत्री अमृता रावत को श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम का मोमेंटो भेट किया। उल्लेखनीय है कि आयुक्त एवं महानिदेशक उद्योग प्रतीक जैन की देखरेख में प्रयागराज में उत्तराखंड पैवेलियन का कार्य पूरा हुआ है।

इस अवसर पर उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक / उत्तराखंड पैवेलियन प्रभारी अनुपम द्विवेदी, नोडल अधिकारी जीएमवीएन दीपक सिंह रावत, ओएसडी अभिषेक शर्मा, बीकेटीसी प्रचार प्रसार स्टाल प्रभारी / मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़, सहायक प्रबंधक जीएमवीएन एलपी जोशी, सहायक नोडल अधिकारी कुंवर सिंह बिष्ट, डा विपिन, सुरेन्द्र सिंह सरियाल आदि मौजूद रहे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *