इनरव्हील क्लब ने विद्यालय को भेंट किया तलबा सेट


एस के विरमानी की रिपोर्ट।⇓
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने भगवती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल महाराष्ट्र भवन में वसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद क्लब ने विद्यालय को तबला सेट (स्कूल की म्यूजिकल कलास) के लिए भेंट किया।
क्लब अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा कि संस्था परंपराओं को आगे बढ़ाने के साथ ही सामाजिक कार्यों में लगातार अग्रणी भूमिका में रहती है।उन्होंने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी नगर क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रयास करने को कहा। जनसेवा के कार्यों में भी भागीदारी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने की अपील भी की। मौके पर सदस्या रेखा गर्ग, मनीषा गुप्ता, हेमा गुलाटी, प्रधानाचार्य अनीता रयाल आदि मौजूद रहे।