एनजीए के अमन और सूजल का 38वें राष्ट्रीय खेल में चयन
1 min read

एस के विरमानी/ऋषिकेश एनजीए, 3 फरवरी 2025 – निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (एनजीए) ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है। एनजीए के होनहार खिलाड़ी अमन त्यागी और सूजल कुमार का चयन 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 में नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतिष्ठित आयोजन 6 से 13 फरवरी तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित होगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर एनजीए में हर्षोल्लास का माहौल है। स्कूल प्रबंधक महंत बाबा राम सिंह महाराज एवं संत बाबा जोध सिंह महाराज ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें अपना अतुल्य-अमूल्य आशीर्वाद दिया और विजयी होने की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन डॉ एस एन सूरी, एनडीएस प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णस्वामी, एनजीए प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग ने कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है कि हमारे छात्र अब राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि हमारे स्कूल की उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण प्रणाली का भी प्रमाण है।
बता दें “एनजीए खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली ने बताया कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हो रही 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इससे पहले, दोनों खिलाड़ियों ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। यह प्रशिक्षण दो चरणों में हुआ – पहला चरण 9 से 23 दिसंबर 2024 और दूसरा चरण 6 से 20 जनवरी 2025 तक चला। कड़े मुकाबलों और प्रदर्शन मूल्यांकन के बाद उत्तराखंड की राज्य टीम में अमन और सूजल का चयन हुआ।
खेल प्रभारी ने अवगत कराया कि अमन और सूजल एनजीए के अनुभवी और प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पूर्व में कई राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उत्कृष्टता साबित की है।
नेटबाल स्पेशल कैम्प में उनके कोच विवेक सैनी और उतराखंड नेटबाल महासचिव सुरेंद्र सिंह कुमाईं ने कहा, “अमन और सूजल दोनों ही बेहतरीन एथलीट हैं।उनकी मेहनत, समर्पण और स्किल सेट उन्हें इस प्रतिष्ठित स्तर तक ले आई है। हमें विश्वास है कि वे उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए देशभर के चुनिंदा खिलाड़ियों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”
एनजीए की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे विद्यालय परिवार, खेल विभाग, शिक्षकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया और अमन व सूजल को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।