Daily abhi tak samachar

Hind Today24,Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Daily abhi tak

नगर पपालिक परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजल्वाण को सभी 11 सभासदों के साथ उपजिलाधिकारी ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

1 min read

*नीलम ने कहा सभी के सहयोग से होगा से होगा मुनिकीरेती-ढालवाला का चहुंमुखी विकास

एस के विरमानी/ढालवाला, 7 फरवरी।नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण को सभी 11 सभासदों को उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी 11 सभासदों ने विधिवत कार्य भर ग्रहण किया। इस अवसर पर शपथग्रहण समारोह में मौजूद लोगों ने भड्डू की और भात का आनंद लिया।

नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला द्वारा ढालवाला में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया था। समारोह में नरेंद्रनगर के उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम विजल्वाण के बाद एक-एक कर सभी 11 सभासदों को पद एवं गोनीयता की शपथ दिलाई। जिसमें वॉर्ड नम्बर 1 से मीनू गोदियाल, 2 से विनोद खण्डूरी, 3 से सचिन रस्तोगी, 4 बृजेश गिरी, 5 से लक्ष्मण सिंह भण्डारी, 6 से श्रीमती बबिता रमोला, 7 से गजेंद्र सजवाण, 8 से स्वाती पोखरियाल रावत, 9 से रेखा पैन्यूली, 10 से विनोद सकलानी और 11 से निशा नेगी शामिल थे। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने अध्यक्ष सहित सभी सभासदों का पुष्प गुच्छ भेंट कर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, शिवमूर्ति कंडवाल, मनोज द्विवेदी, पूर्व राज्यमंत्री रमेश उनियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, जिलाध्यक्ष भाजपा महिला प्रकोष्ठ इंदिरा आर्य, मनीष बिष्ट, कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला, एडवोकेट राकेश सिंह, विनोद बिजल्वाण, प्रधान संगठन के अध्यक्ष व प्रशासन धनसिंह सजवाण, आशीष रणाकोटी, विनोद विजल्वाण, बजरंग विजल्वाण, हिमांशु विजल्वाण सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *