मॉडर्न स्कूल ढालवाला में धूमधाम से मनाया 74वा गणतंत्र दिवस
1 min readढालवाला मॉडर्न स्कूल में 26 जनवरी 2023 को 74वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्तिमय बना दिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीतों पर नृत्य किया।आठवीं के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं, डांस प्रस्तुत किए।
स्कूल के प्रधानाचार्या डॉ वी के शर्मा ने छात्रों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक डॉ0 ज्योति जुयाल ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत को पूर्ण-राज्य का दर्जा मिला था।बताया कि आज के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने का गौरव भी प्राप्त है।
कहा कि भारत देश में संविधान की ओर से नागरिकों को कुछ मूल अधिकार दिए गए है जो उन्हें समाज में सिर उठाकर जीने का अधिकार देते हैं और आत्मनिर्भर बनाते हैं।
संबोधन कार्यक्रम कार्यक्रम के बाद मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का समापन किया गया। मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति रही।