स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री का निर्मल आश्रम में स्थित गुरुद्वारे में,दरबार साहिब पहुँचकर मत्था टेका एवं गुरु महाराज जी से लिया आशीर्वाद
1 min readऋषिकेश।डॉ0 भारती प्रवीण पवार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री, भारत सरकार, दिनांक 05 मई 2023 को अपने उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान, सपरिवार, निर्मल आश्रम, ऋषिकेश पहुँचीं।उनके आगमन पर आश्रम, एवं उसके संस्थानों के अधिकारियों एवं सेवादारों नें गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।
अतिथि-कक्ष में प्रारम्भिक बातचीत एवं अल्पविश्राम के पश्चात, मंत्री ने आश्रम स्थित गुरुद्वारे में, दरबार साहिब पहुँचकर मत्था टेका एवं गुरु महाराज जी से आशीर्वाद की प्रार्थना करी। तत्पश्चात, दरबार साहिब संग्रहालय में मंत्री को निर्मल संप्रदाय से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज़ों का मुआयना कराया गया।जिनमें ढाई सौ साल पुरानी, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और डेढ़ सौ साल पुरानी, श्रीमद्भगवद्गीता की प्रतिलिपियाँ प्रमुख थीं।
इसके बाद मंत्री,आश्रम स्थित लंगर हॉल पहुंची, जहां उन्होनें गुरु-स्मरण कर सेवा प्रदान करते हुए, सभी उपस्थित साधुओं, भक्तों एवं अतिथियों को गुरु-परशाद परोसा। तत्पशात, उन्होनें आश्रम के अधिकारियों एवं सेवादारों के साथ गुरु का लंगर ग्रहण किया।
आश्रम से प्रस्थान करने से पूर्व, मंत्री ने आश्रम एवं उसकी 12 सहयोगी संस्थाओं द्वारा की जा रही नि:स्वार्थ मानव सेवाओं की बहुत सराहना करी।इसके पश्चात, माननीय मंत्री, मायाकुण्ड, ऋषिकेश स्थित, आश्रम की अग्रणी इकाई, निर्मल आश्रम अस्पताल पहुंची,जहां उन्होनें सम्पूर्ण परिसर का दौरा किया।उन्होनें अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की पुरज़ोर प्रशंसा करते हुए अस्पताल के प्रशासन एवं चिकित्सकों की भरपूर हौसलाअफ़ज़ाई करी।
इस मौके पर निर्मल आश्रम अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी, स॰ बिक्रमजीत सिंह, निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान के महाप्रबंधक, अजय शर्मा, निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी की प्रधानाचार्या, डॉ॰ सुनीता शर्मा, आतम परकाश कोछर (बाबूजी), स॰ करमजीत सिंह, स॰ कुलदीप सिंह दीपा, स॰ हरमनप्रीत सिंह, अशोक जोशी, स॰ गुर्जिंदर सिंह, दिनेश शर्मा, स॰ हरविंदर सिंह एवं प्रतीश श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।