श्री बदरीश पंडा पंचायत के प्रतिनिधि स्वरूप अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने की मास्टर प्लान और धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों से मुलाकात
*कुछ विषयों पर तत्काल अधिकारियों के द्वारा दिए गए कार्यवाही के निर्देश
बद्रीनाथ।6 मई 2023 को मास्टर प्लान और धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए,पीएमओ से आएं उच्च अधिकारी भास्कर खुल्बे,पीएमओ सचिव मंगलेश घिल्डियाल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी,से श्री बदरीश पंडा पंचायत के प्रतिनिधि स्वरूप अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी ने मुलाकात की।
अध्यक्ष ने बद्रीनाथ मास्टर प्लान में तीर्थ पुरोहितों की मांगों को और मास्टर प्लान से उत्पन्न नारायण पूरी मार्ग,कूर्म धारा और प्रह्लाद धारा के धार्मिक महत्व को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।कुछ विषयों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों के द्वारा दिए गए।