एम्स संस्थान की नर्सिंग टीम ने दिया एमआइटी संस्थान में आघात चिकित्सा का प्रशिक्षण
1 min readऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह के निर्देशन में एमआइटी संस्थान में एम्स की नर्सिंग टीम द्वारा बेसिक लाइफ स्पोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
एमआइटी संस्थान में नर्सिंग टीम ने जाकर आघात चिकित्सा के प्रति संस्थान के सभी विभागों के बच्चों और शिक्षकों को जागरुक किया गया। एमआईटी संस्थान में पहुंचे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश से नर्सिंग टीम के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए समय बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ऐसे में जरूरी है कि आम लोगों सहित राज्य के हेल्थ केयर वर्करों को दुर्घटना के दौरान घायल व्यक्ति की जान बचाने और समय रहते उपचार की विशेष तकनीक का अनुभव होना चाहिए।
इन्हीं उद्देश्यों को साकार करने के लिए एम्स ऋषिकेश ने सप्ताह भर चलने वाले नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम का एक दिन ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध एमआइटी संस्थान में कार्यक्रम संचालित किया गया।
एमआइटी संस्थान में आयोजित एम्स की नर्सिंग टीम ने सी स्पाइन रेस्ट्रिक्शन,सीपीआर, हेलमेट रिमूवल, ट्रैफिक रूल के प्रति भी जागरूक किया और स्पाइन इमोबाइली-जैसन, लॉग रोल टेक्निक के बारे में भी बताया।असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक महेश देवस्थले ने कहा कि नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली मृत्यु दर को कम करना है।
असिस्टेंट नर्सिंग अधीक्षक महेश देवस्थले ने डिमॉन्स्ट्रेशन के द्वारा लॉग रॉल तकनीक भी बताई गई और डिमॉन्स्ट्रेशन कर सी स्पाइन रेस्ट्रिक्शन के बारे में भी बताया। और जागरूकता कार्यक्रम के दौरान शपथ भी दिलाई गई।
एमआइटी संस्थान के निदेशक रवि जुयाल ने कहा कि एम्स ऋषिकेश का यह सराहनीय प्रयास है।एम्स नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम,इन उद्देश्यों को साकार करेगा और आम जनमानस को इस संबंध में जागरुक करेगा।एम्स ऋषिकेश की यह विशेष पहल कारगर सिद्ध होगी।
एमआईटी संस्थान की रेड क्रॉस सोसायटी की ईकाई के बच्चो ने भी नर्सिंग सप्ताह कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में चीफ नर्सिंग ऑफिसर रीटा शर्मा,दिपा कुमारी, सुमन चौधरी, भावना चांदेल, उमराव चौधरी रही।
नर्सिंग सप्ताह के तहत आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मौके पर संस्थान के निदेशक रवि जुयाल,अजय तोमर,कामेश यादव, राजेश चौधरी,डॉ प्रेम प्रकाश पुरोहित, शिल्पी कुकरेजा, रवि कुमार, दर्शन लाल पैन्यूली,सुदीप सारस्वत रविन्द्र अश्वाल के अलावा अन्य सभी शिक्षकों और बहु संख्या में सभी विभागों के बच्चों की उपस्थिति रही।