अवैध शराब की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध की गई कार्रवाई में सेंट्रो कार में 09 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब की तस्करी करते 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readऋषिकेश।अवैध शराब की बिक्री/तस्करी व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर कोतवाली ऋषिकेश की सीमाओं पर व शहर में मुख्यतः स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
जिस पर गठित टीमों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश,अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश,शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक 10 मई 2023 को मुखबिर खास की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से एक सेंट्रो कार रजिस्ट्रेशन नंबर UA07L1020 को रोककर चेक किया गया तो कार के अंदर से 09 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब की बरामद हुई। कार में बैठे तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
जिसमें गठित पुलिस टीम में उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट,कांस्टेबल तेज सिंह,कांस्टेबल विपिन कुमार,कांस्टेबल नवनीत नेगी, एसओजी देहात,कांस्टेबल मनोज कुमार, एसओजी देहात,कॉन्स्टेबल सोनी, एसओजी देहात रहे।