होनहारो ने लहराया परचम
*एन जी ए में सी बी एस ई के 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा
ऋषिकेश। दिनांक 12 मई 2023 को सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम को देखकर ‘निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी’ में दौड़ी खुशी की लहर !
जिसमें एन.जी.ए. की छात्रा ‘प्रकृति भट्ट’ (वाणिज्य वर्ग )ने 95.6%, अंको से प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया और अभिनंदन ( विज्ञान वर्ग ) ने 93.2% अंकों से द्वितीय स्थान तथा रिया शर्मा (वाणिज्य वर्ग ) ने ही 92.2% अंकों से तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
इसी श्रृंखला में वाणिज्य वर्ग में अंबिका सिन्हा ने 91.8%, विज्ञान वर्ग में आयुष यादव ने 91% और कला वर्ग में साक्षी चौहान ने 88.8% अंक प्राप्त कर सम्मानित स्थान प्राप्त किया ।कक्षा 10वीं में खुशी सेमवाल एवं आशा पैन्यूली ने 95.8% अंक हासिल करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सलोनी राजभर ने 95.6%, आशिया रावत ने 95%,अनुज 94.6%, गुरबाणी कौर 94.2%, अंशिका तैलवाल 93.4%, हरप्रीत सिन्हा 93.2%,दीपक सैनी 93.2%,साक्षी कपरूवान 93%, प्रियांशु बुटोला 92.8%, विवेक कुलियाल 92.8%,मयंक नेगी 92.2, सिमरन जेठुरी 91.6%, अंकुश 91.4% एवं शिप्रा डिमरी 91.2% अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया।
छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संचालक संत जोत सिंह महाराज प्रधानाचार्य सुश्री डॉक्टर सुनीता शर्मा एव प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमृतपाल सिंह जी ने शिक्षकों व छात्रों के सम्मिलित प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।