डोईवाला पुलिस द्वारा 01 वारण्टी गिरफ्तार
1 min readडोईवाला ।पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा जनपद मे शत-प्रतिशत NBW की तामिल व वारण्टियो की गिरफ्तारी हेतू वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा मा0न्या0 जेएम डोईवाला, देहरादून से निर्गत NBW वाद स0-1188/19 धारा-354/294 भादवि की तामिल करते हुए वारण्टी काकू उर्फ राहुल पुत्र फूल सिंह निवासी सांकरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 60 वर्ष को उसके आवास ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला से दिनांक 11.05.2023 को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को मा0न्या0 पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में ASI उम्मेद सिंह,का0 जसवीर सिंह रहे।