प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा ली गई ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के समस्त ज्वेलर्स की मीटिंग
* दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
ऋषिकेश। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार आज दिनांक 13 मई 2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र के समस्त ज्वेलर्स के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्टी में प्रभारी निरीक्षक के द्वारा समस्त ज्वेलर्स से समस्याओं एवं आवश्यक सुझाव की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए –
1) सभी ज्वेलर्स अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे
2) दुकान में किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर स्थानीय पुलिस या 112 नंबर पर सूचना देंगे
3) दुकान में काम करने वाले कर्मचारी गणों की कार्यप्रणाली पर ध्यान रखेंगे एवं उनका नियमित रूप से सत्यापन कराते रहेंगे
4) सभी ज्वेलर्स यदि संभव हो सके तो रात्रि के समय एक चौकीदार नियुक्त करें
5) यदि कोई व्यक्ति आप की दुकान पर आभूषण बेचने आता है तो उसकी सत्यता की जांच कर आधार कार्ड, मोबाइल नंबर व परिचितों से जानकारी अवश्य करें
6) वर्तमान में चार धाम यात्रा प्रचलित है जिसमें कई टप्पेबाज गिरोह बनाकर ठगी करते हैं तथा दुकानों की रेकी करते हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहें
7) दुकानदार अपनी दुकान की चाबी किसी भी परिचित को ना दें।